सीहोर : वृक्षारोपरण कर पौधों को सुरक्षित रखने का लिया संकल्प
वृक्षारोपरण कर पौधों को सुरक्षित रखने का लिया संकल्प
सीहोर 17 जुलाई,2019
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण पर कार्यालयीन समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 50 पौधे जिनमें पीपल, नीम, बेल, अशोक,शमी, शीशम, गूलमोहर एवं अन्य प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन,जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री आर.आर उईके, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एच.एस निमजे, लेखापाल श्री दिलीप राठौर,लिपिक अशोक दुबे, रंजनी ठाकुर,मुबीन मनोज गुप्ता, अंकुर शर्मा, अंशुल शर्मा, प्रदीप मंण्डोल, माधव यादव,विशाल कौशल, शैलेन्द्र चंद्रेल, टी पन्ना,अजय पठारिया, गिरजेश मेवाडा, पवन मीणा, विनोद, रामेश्वर, देवेन्द्र, प्रदीप शर्मा, भागीरथ, उमराव, विजय मीना,संजय जादौन, कप्तान सिंह एवं अन्य सदस्य द्वारा उपस्थित होकर वृक्षारोपरण किया गया। वृक्षारोपण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रोपित किये गये पौधे की जिम्मेदारी ली गई है। प्रांगण के सामने रोपित पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर उसके सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।