सीहोर : विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
150 हितग्राहियों ने नेत्र परीक्षण कराया, 10 हितग्राहियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया
सीहोर 10 अक्टूबर,2019
विश्व दृष्टि दिवस पर आज जिला चिकित्सालय सीहोर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र सहायक श्री अनिल अबनारे द्वारा करीब 150 हितग्राहियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 10 हितग्राही मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किए गए है। इस अवसर पर नेत्र सुरक्षा सर्वापरि थीम पर जनजागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र पहुंची जहां नेत्र सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला दृष्टिवीहिनता नियंत्रण अधिकारी डॉ.उमेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जनजागरूकता रैली को आर.एम.ओ. डॉ.सुधीर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव व जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। नेत्र सुरक्षा थीम पर आयोजित जनजागरूकता रैली में नेत्र सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए गए व पाम्पलेट वितरित किए गए। जिला नेत्र ईकाई में नेत्र हितग्राहियों ने भी इस अवसर पर नेत्र सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आंखों को सुरक्षित रखने तथा समय-समय पर जांच कराने का संकल्प लिया। जिले के आष्टा, श्यामपुर,बिल्सिगंज, इछावर, नसरूल्लागंज,बुदनी सीएचसी मुख्चालय पर नेत्रसुरक्षा सर्वोपरि जनजागरूकता रैली निकाली गई तथा स्कूलों में नेत्र सुरक्षा से संबंधित कार्यषाला का आयोजन किया गया।