सीहोर : विधिक साक्षरता शिविर में एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों के संबंध में दी जानकारी
विधिक साक्षरता शिविर में एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों के संबंध में दी जानकारी
सीहोर 23 अक्टूबर,2019
एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों से सम्बंधित घटित घटनाओं को देखते हुए बुधवार को एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता, जिला एंव अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवलाल केवट एवं एक सखा सोसायटी की संचालक प्रतिभा वाईकर एवं अध्यक्ष शुभम चौरासिया, एक सखा सोसायटी की टीम सहित शारदा विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य भारती शर्मा
सहित अन्य स्टॉफ व छात्र-छात्राएं लगभग 75 व्यक्ति उपस्थित थे।
साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित 75 छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, एसिड हमले व तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण से मुक्त बनाये भारत, मोबाईल की उपयोगिता, 100 नम्बर, डायल पुलिस सेवा, महिला सेल 1098 व 1090 नम्बर एवं अन्य कानून की समस्त जानकारी प्रदान की गई। श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को दिल्ली में घटित घटना निर्भया काण्ड, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे मे एंव उदाहरण देकर भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया एंव भारत देश को “अपराध मुक्त भारत” बनाने एवं अपराध से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया एव श्री शिवलाल केवट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर द्वारा छात्राओं को अपराध से दूर रहने एंव एसिड हमले से बचाव व दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में संचालक कु. प्रतिभा वाईकर द्वारा अधिकारीगणों का
आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।