सीहोर : विधिक साक्षरता शिविर के दौरान कैंटीन कर्मचारियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु ली शपथ
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान कैंटीन कर्मचारियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु ली शपथ
सीहोर 31 अक्टूबर,2019
गुरुवार को न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायालय परिसर स्थित कैंटीन मालिक व न्यायालय परिसर के बाहर स्थित दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्लास्टिक/पॉलीथीन (सिंगल यूज पॉलीथीन) इकट्ठा कर नगर पालिका को सुपुर्द की गई और पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ ली।
शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री एस.के. नागोत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री शिवलाल केवट, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शरद जोशी, सचिव लखन सिंह परमार व अन्य अधिवक्तागण कर्मचारीगण व कैंटीन मालिक व अन्य दुकानदार उपस्थित थे। इस दौरान नगरपालिका की कचरा गाडी में प्लास्टिक/पॉलीथीन भरकर यह शपथ ली गई कि न्यायालय परिसर में उपस्थित दुकानें/विभाग के द्वारा सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग नहीं किया जाएगा एंव स्लोगन बनाकर “प्लास्टिक मुक्त भारत” बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की सभी से अपेक्षा की गई।