सीहोर लोक डाउन की वजह से कोटा में फंसे छात्र छात्राओं को लेने पहुंचा प्रशासनिक अमला कोरोना योद्धा बने सारथी
लोक डाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का जिम्मा अब प्रशासन ने ले लिया है इसी तारतम्य में सीहोर जिले के लगभग 23 से अधिक बच्चों को राजस्थान के कोटा से छात्र-छात्राओं की घर वापसी करवाने स्थानीय प्रशासनिक अमला कोटा पहुंचा कोटा गई टीम में मुख्य रूप से टीम का नेतृत्व कर रहे थे डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा साथ ही उनके साथी पटवारी शिवचरण रण कौशल और आष्टा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज मालवीय सारथी बन कर कोटा पहुंचे जा संपूर्ण कार्रवाई और जांच के बाद उन्हें अपनी सीमा में लाने का कार्य शुरू किया गया पहले तो कोटा में सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसके उपरांत बस में सब इस्पेक्टर मनोज मालवीय के साथ होने रवाना किया गया जिसके उपरांत बस से छात्र छात्राओं को ग्रह जिले लाने के लिए कोटा से रवाना हुए मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद राजगढ़ में सभी छात्र छात्राओं का पुनः परीक्षण किया गया , सूत्रों की माने तो कल सुबह तक सभी छात्र-छात्राओं सीहोर जिले में प्रवेश करेंगे और उन्हें संभावित तौर पर श्यामपुर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और सभी के सैंपल भेज कर टेस्ट करवाया जाएगा 14 दिन के उपरांत उन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मप्र से जो अधिकारी,कर्मचारियों का बड़ा दल सभी जिलों से छात्र छात्राओं को लेने कोटा गया था,उन सब को राजस्थान सरकार,कोटा प्रशासन,पुलिस,कोटा के विभिन्न कोचिंग सेंटरों के संचालको का काफी अच्छा सहयोग मिला एवं व्यवस्थाए भी मिली।
सीहोर जिले से इन छात्र छात्राओं को लेने एडीएम रवि वर्मा,एसआई मनोज मालवीय,आष्टा शहर के पटवारी शिवचरण रणकौशल गये थे,निश्चित ये सभी बधाई के पात्र है।