सीहोर : लोकसभा निर्वाचन हेतु नगदी को रिलीज करने एवं आम जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित
लोकसभा निर्वाचन हेतु नगदी को रिलीज करने एवं आम जनता
की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित
सीहोर 14 मार्च,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर उड़न दस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जब्त की कई नगदी को रिलीज करने एवं एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. के विरुद्ध आमजनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित समिति में अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं संयोजक जिला व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी तथा जिला कोषालय श्री अमन पस्तोर तथा सदस्य डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री रवि वर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त गठित की गई समिति रिटर्निंग आफीसर से प्रकरण प्राप्त होने पर कार्यवाही करेगी।