सीहोर : लॉक डाउन की समीक्षा कर फीडवैक लिया गया, हर परिस्थितियों के लिए तैयार सीहोर पुलिस।
दिनांक 13 अप्रैल-2020 को पुलिस अधीक्षक कक्ष में मीटिंग आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये लॉक डाउन की समीक्षा कर फीडवैक लिया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, सीएसपी सीहोर श्री मंगल सिंह ठाकरे, एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन.चौधरी, सेनानी होमगार्ड अनिल कुशवाह, डीएसपी सोनू परमार, डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनोज मिश्रा, कम्पनी कमांडर(एस.ए.एफ.) श्री वोनीपास तिग्गा, निरीक्षक रेडियो श्री करण सिंह, थाना प्रभारी मण्डी श्री अर्जुन जायसवाल, सूबेदार देवनारायण पाण्डेय, उनि.(होमगार्ड) रश्मि दुबे उपस्थित रहे ।
लॉकडाउन का उल्लंधन करने पर 35 लोगों पर कार्यवाही :-
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु धारा 144 लागू की गई हैं । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के अनुपालन में 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 20 प्रकरणों में 35 लोगों को निरूद्ध किया गया हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुभाग प्रभारियों के मार्गदर्शन मेंं धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर मण्डी पुलिस ने 05, थाना अहमदपुर पुलिस ने 3, बिलकिसगंज 1, आष्टा पुलिस ने 12, सिद्धिकगंज पुलिस ने 2, नसरूल्लागंज पुलिस ने 3, गोपालपुर पुलिस ने 02, रेहटी पुलिस ने 01 तथा पार्वती पुलिस ने 06 लोगों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की हैं ।
जिसमें थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार कर 2350/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट की धारा सहित लॉक डाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।