सीहोर : लापता हुई छात्रा का अभी तक नही लगा सुराग
लापता हुई छात्रा का अभी तक नही लगा सुराग
सीहोर। सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पुरानी चन्देरी के कृषक स्वरुप मेवाड़ा की पुत्री निता उर्फ निशा मेवाड़ा जो कि कक्षा 12 की छात्रा है, जो विगत 6 अगस्त 2019 की रात्रि 10 बजे घर लापता हो गई। जब सुबह परिजनों को पता चला कि निशा घर पर नही है तो, उसे ढुंढा परन्तु कहीं पता नहीं चलने पर 7 अगस्त 2019 को थाना कोतवाली में की गई, रिपोर्ट में शंका जताई गई है कि निता उर्फ निशा को ग्राम नई चन्देरी के लोकेश मेवाड़ा पुत्र राधेश्याम मेवाड़ा के द्वारा बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है। चुंकि लोकेश भी तभी से लापता है। निशा पिता स्वरुप ने शंका जताते हुए बताया है कि मेरी पुत्री को जब अगवा किया गया था, तब उसकी आयू 17 वर्ष थी, जो कि नाबालिग थी, इसकी जानकारी लडक़े के परिजन राधेश्याम, रायसिंह को थी, इनकी मीली भगत से ही निशा को अगवा किया गया है।