सीहोर मे स्कूली बच्चों को ले कर जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई , डायल-100 एफ़आरवी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
प
दिनाँक – 03-01-2020
सीहोर मे स्कूली बच्चों को ले कर जा रही बस अनियंत्रित होकरदुर्घटनाग्रस्त हुई , डायल-100 एफ़आरवी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल दिनांक 03-01-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर थाना बुधनी क्षेत्र अंतर्गत एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है । जिसमे 20 यात्री घायल है । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना बुधनी एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की दो डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को एफ़आरवी वाहन एवं 108 चिकित्सा वाहन से शासकीय बुधनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार यात्री बस क्र. MP 20 PA 2881 स्कूली बच्चों को लेकर भोपाल से पंचमढ़ी जा रही थी , थाना बुधनी क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड पर बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए थे । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक योगेश चौरे तथा पायलेट मुकेश शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तथा डायल 100 वाहनों एवं 108 चिकित्सा वाहनों की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु शासकीय बुधनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया , जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । थाना बुधनी पुलिस व्दारा घटना की जाँच की जा रही है।