सीहोर : मानसून के पहले विद्युत रखरखाव के चलते सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 जून को होगी बिजली कटौती
मानसून के पहले विद्युत रखरखाव के चलते सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 जून को होगी बिजली कटौती
सीहोर 01 जून,2019
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के पहले विद्युत विद्युत रखरखाव के कारण 04 जून को सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। 33 के.वी श्यामपुर के अन्तर्गत बैरागढ़ खुमान, बमूलिया, खजूरी, नवोदय, पानविहार, कस्बा श्यामपुर, सिराड़ी, रायपुरा, भोजपंप, टाकिया एवं खजूरीकला के अन्तर्गत बर्री, घाट पलासी, हिंगोनी, पाडलिया, बड़वेली, बाग मुगालिया तथा मुंगावली के अन्तर्गत खेड़ा, रायपुरा, सेमरादांगी, डोडी, खामलिया, नौनीखेड़ी, ताजपंप व सोनकच्छ के अन्तर्गत बरखेड़ी, जमोनिया, पाटन, सतपौन, सोनकच्छ एवं दोराहा के अन्तर्गत बराड़ी, बिछिया, दोराहा टाउन, झरखेड़ा, खाईखेड़ा, नवीपुर, टप्पर, तूमड़ा सब स्टेशन से प्रात:9 से शाम 6 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।