सीहोर: भू-माफिया गुण्डे द्वारा किये गये अवैध कब्जा/अतिक्रमण को हटाया
भू-माफिया गुण्डे द्वारा किये गये अवैध कब्जा/अतिक्रमण को हटाया :-
जिला सीहोर में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, एसपी श्री एस.एस.चौहान द्वारा भू-माफिया गुण्डों पर कार्यवाही के दौरान थाना अहमदपुर एवं दोराहा क्षेत्रान्तर्गत अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कराई गई। उक्त कार्यवाही में श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, एसडीएम आदित्य जैन, एसडीओपी सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी, थाना प्रभारी मण्डी डीएसपी सुश्री अर्चना अहिर, थाना प्रभारी दोराहा उनि. के.जी. शुक्ला, थाना प्रभारी श्यामपुर उनि. भंवर सिंह भूरिया, थाना प्रभारी अहमदपुर श्री प्रभात गौड़ के साथ सभी थानों से 10-10 कर्मचारियों का बल तथा महिला बल में शाक्ति स्क्वॉड का बल एवं पुलिस लाइन सीहोर से 20 अधिकारी/कर्मचारियों का बल मय बज्र वाहन के साथ कुल 70 अधिकारी/कर्मचारी तथा 1-4 का आर्म्स बल उपस्थित रहा । इसके अतिरिक्त तहसीलदार श्यामपुर श्री सुधीर कुशवाह, नायक तहसीलदार श्री देशमुख के अलावा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे ।
दोराहा क्षेत्र में पूर्व सरंपच कलीम खॉ पठान ने थाना अहमदपुर खाईखेड़ा गांव में 10 एकड़ शासकीय भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा कर एक व्यक्ति को बेचने की कोशिश कर अवैध कब्जे के जमीन पर अवैध रूप निर्माण कच्चा मकान लगभग 3000 वर्गफीट एवं आरसीसी 3000 वर्गफीट निर्माणधीन मकान को तोड़ा गया, तथा थाना दोराहा अन्तर्गत थाने के सामने पुराना कांजी हाउस पर लगभग 4000 वर्गफीट जमीन पर बने अवैध निर्माण एवं वाउण्ड्रीबाल को तोड़कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया एवं स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्र की जमीन को मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा कलीम खॉ पठान द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाया गया । इसके द्वारा किये गये अवैध कब्जे/अतिक्रमण को 02 जेसीबी मशीनों से तोड़ जाकर हटाया गया है ।
कलीम खॉ पठान पिता सलीम खॉ निवासी बड़ा बाजार दोराहा वर्ष 1998 से लगातार मारपीट, गाली गलोच, जान से मारने की धमकी, जमीन पर कब्जा करने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना, बिना अनुमति के शासकीय छात्रावास में घुसना एवं एससीएसटी एक्ट एवं गरीबों को वितरीत किये जाने वाले पीडीएस खद्यान को पड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी पूर्वक अमानत में खयानत कर दस्तावजों के कूटकरण कर अफरा तफरी करने लोगों से मारपीट कर धोर उपहाति कारित करने के अपराधों में इसकी संलिप्तता हैं । कलीम खॉ पठान निवासी बड़ा बाजार दोराहा दलाली कर लोगों के मसलों के बीच में आकर अपनी शोहरत का प्रभाव डालकर दबाव बनाकर मामलों को स्वंय अपने स्तर पर सुलझाने की शोहरत हैं । इसके विरूद्ध लोग शिकायत करने से डरते हैं ।
कलीम खॉ पठान के विरूद्ध थाना दोराहा, अजाक. एवं
खजूरी जिला भोपाल में निम्नलिखित अपराधिक रिकार्ड हैंः-
01 दोराहा – 341,294,506 भादवि.
02 अजाक.सीहोर – 447,506 भादवि. एससीएसटी एक्ट
03 दोराहा -353,294,323,506,34 भादवि.
04 दोराहा – 451,186 भादवि.
05 दोराहा – 420,406,467,468,120-बी भादवि.
06 दोराहा – 341,294,323,506,34 भादवि.
07 दोराहा – 353,447,511 भादवि.
08 खजूरी सड़क भोपाल – 341,323,506,34 इजाफा 325 भादवि.
इसके अतिरिक्त इसके विरूद्ध आपराधिक गतिविधियों में सुधार परिलक्षित न होने पर इसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 06 बार कार्यवाही की गई जिसमें शांति भंग करने पर धारा 151,107,116 जाफौं. एवं आदतन अपराधी होने पर धारा 110 जाफौं. के तहत कार्यवाही की हैं । इसकी आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये इसको गुण्डा लिस्ट में लाया जाकर इसे सक्रिय गुण्डे के रूप से चिन्हित किया गया हैं । इसके द्वारा पत्नी के नाम से किये गये शास्त्र लायसेंस आवेदन के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई ।