सीहोर: ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सौपा ज्ञापन
ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा सौपा ज्ञापन
आष्टा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवीर तोमर के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी महोदय आष्टा को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि हाल ही में सोयाबीन की फसल इल्लियों द्वारा खराब हुई है उसका तत्काल सर्वे करकार किसानो को मुआवजा दिया जाए। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी ने मांग करते हुए कहा कि किसानो को पिछला बीमा भी नही दिया गया है, पिछला बीमा दिया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा किसानो को 2018 में खराब हुई फसल का मुआवजा 25 प्रतिशत दिया गया था शेष 75 प्रतिशत भाजपा सरकार द्वारा नही दिया गया उसे तत्काल किसानो के खाते में डालने की मांग की गई, साथ ही जिन किसानो का कर्जा माफ नही हुआ उन किसानो का कर्ज माफ किया जाए साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल किसानो को मुआवजा देने की कृपा करे, क्योकि आष्टा क्षेत्र के किसानो को लगातार अतिवृष्ठि के कारण फसल खराब हुई है इसलिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा एवं समस्त कांग्रेसजन द्वारा मांग की जाती है कि ज्ञापन को संज्ञान में लिया जाए ओर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौपने वालो में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, एआईसीसी सदस्य हरपालसिंह ठाकुर, जिला महिला कंाग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष सौभालसिंह मुगली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडु, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृपालसिंह मालवीय, जितेन्द्र शोभाखेडी, राजेन्द्रसिंह दरबार, एचआर परमाल, अरबिंद मेवाडा जताखेडा, शैलेन्द्र मेवाडा मोलुखेडी, रमेश मेवाडा, महेश मेवाडा, राजेन्द्र पटाडिया, ठाकुर प्रसाद वर्मा सरपंच हराजखेडी, शंकर सक्सेना, कमलसिंह बडलिया, सुनील कटारा, पार्षद सईद टेलर आदि लोगो ने ज्ञापन द्वारा मांग की गई।