सीहोर : बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन
सीहोर 22 जुलाई,2019
भारत सरकार द्वारा बालिका शिक्षा तथा लिंगानुपात बढाने एवं महिलाओ-बालिकाओ को समाज में सम्मान तथा सुरक्षा प्रदान करने एवं उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिये बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना चलाई गई है। योजना अंतर्गत सीहोर जिले में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में योजना की वार्षिक कार्य योजनानुसार की गई गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट का कठोरता से पालन करने और बालिका लिंगानुपात बढाने के लिये भी सभी सोनोग्रॉफी सेन्टर संचालक को निर्देश दिये गये। बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये बालिकाओं को शालाओं में मूलभूत सुविधाये जैसे शौचालय की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। बालिकाओ के लिये संचालित उदिता योजना का लाभ दिलाने पर भी चर्चा की गई।