सीहोर : बिलकिसगंज के युवक का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव,जिले का यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव।
सीहोर के बिलकिसगंज में दूसरा कोरोनो पॉजिटिव मरीज पाया गया है
CMHO सुधीर डेहरिया से मिली जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया
सम्बंधित ऊक्त व्यक्ति का कोरोना सेम्पल जांच के लिए 7 मई को भोपाल भेजा गया था,
जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है
बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति भोपाल के किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क मे आया था। वही ऊक्त कोरोनो पॉजिटिव मरीज को सीहोर में कोविड 19 में भर्ती किया गया है।
कोरोना को हराना है तो घरो में रहना है ,घर मे रहे सुरक्षित रहे।हाथो को लगातार सेनेटाइज करते रहे ,नाक व मुह को बार बार ना छुए।
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और ऊक्त मरीज के परिजनों की भी सेंपल भेजे जायेगे ।
रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य अमला और प्रश्सशनिक अमल हुआ अलर्ट ।