सीहोर : बिना मास्क के घूमने वाले 16 लोगों पर कार्यवाही
बिना मास्क के घूमने वाले 16 लोगों पर कार्यवाही:-
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाईड लाईन के अनुसार बिना
मास्क एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करने हेतु जिला दण्डाधिकारी सीहोर
द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर थाना श्यामपुर पुलिस ने
माली मोहल्ला श्यामपुर निवासी विवेक मालवीय पिता रामकृष्ण मालवीय, जामा
मोहल्ला श्यामपुर हनिवासी इमरान शेख पिता हकीम खॉ, जावर पुलिस ने
हाटपिपलिया निवासी मोहित पिता डालूराम, आष्टा निवासी सचिन पिता
राजेन्द्र, मेहतवाड़ा निवासी सुनील कुमार, जितेन्द्र, नदीम खॉ पिता रहू
खॉ, पावती पुलिस ने मैना निवचासी सोहेल खॉ पिता हकीम खॉ, सिद्धिकगंज
पुलिस ने टप्पा सुकलिया निवासी बबलू पिता बलवंत मालवीय, झंडावाली सामरी
निवासी लंकेश बंजारा पिता अमर सिंह बंजारा, नसरूल्लागंज पुलिस ने
सर्वहारा कालोनी निवासी रामहेत पिता श्रीराम पंवार, गुड़बाजार निवासी
तुषार पिता गोविन्द्र सिंह जायसवाल, शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज निवासी
सचिन पिता धूम सिंह मीना, नीलकंठ निवासी राजेश पिता मांगीलाल जायसवाल,
गोपालपुर निवासी पदम सिंह पिता दुबड़िया बारेला, बंसतपुर निवासी श्रीराम
बारेला पिता मेल सिंह बारेला के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 एवं अन्य
धाराओं के तहत कार्यवाही की हैं ।