सीहोर : बाप ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या
बाप ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या
सीहोर अहमदपुर चरनाल, सोसायटी खाद वितरण केंद्र मैं बाप ने बेटे की धारदार हथियार चाकू से मारकर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश मीणा पिता देवी प्रसाद मीणा निवासी भैरूपुरा थाना अहमदपुर का मूल निवासी है चररनाल सोसायटी खाद वितरण केंद्र में, दोनों ही बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बाप ने अपने ही बेटे को चाकू से गोद कर हत्या कर दी है बताया जा रहा है कि बाप और बेटे दोनों ही दारू के नशे में थे शराब के नशे में बेटे ने बाप से मांगे थे रुपए अहमदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मृतक ओमप्रकाश मीणा के शव को पी एम के लिये श्यामपुर भेजा है जहाँ म्रतक का पीएम कराया जायेगा,निर्मोही बाप को अहमदपुर पुलिस ने मौके से गिरप्तार कर लिया है