सीहोर प्रेस क्लब का पुन: गठन ,गौतम शाह अध्यक्ष, धर्मेंद्र राय महासचिव बने
सीहोर प्रेस क्लब का पुन: गठन
शाह अध्यक्ष, राय महासचिव बने
सीहोर। सीहोर प्रेस क्लब का पुन: गठन किया । सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार गौतम शाह को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब सीहोर अध्यक्ष ,धर्मेंद्र राय को महासचिव बनाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर में पत्रकारों की महत्वपूर्ण बैठक आयेाजित हुई इस दौरान प्रेस क्लब के गठन को लेकर चर्चा कर वरिष्ठ पत्रकारों के संरक्षण में प्रेस क्लब का पुन: गठन किया गया। जानकारी के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी ने की वही बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी ,प्रदीप चौहान ने प्रेस क्लब के हितों के लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।
वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष के लिये गौतम शाह का नाम बैठक की अध्यक्षता कर रहे केजी बैरागी जी ने रखा ,सभी मौजूद पत्रकारों ने सर्वसम्मति से प्रेसक्लब सीहोर प्रेस अध्यक्ष का अध्यक्ष गौतम शाह को सर्वसम्मति से बनाया गया इस अवसर पर
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी के जी बैरागी प्रदीप चौहान शेख मुंशी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा विनेश चौहान प्रदीप वशिष्ठ, आशीष गुप्ता, राजू विश्वकर्मा, मुकेश राय, कवि छोकर, अनुराग शर्मा,हरी पालीवाल,विनय भटेले पवन विश्वकर्मा कमल पांचाल, सतीश सैन,दिनेश तिवारी उमेश साहू, विजेंद्र राजपूत, शशांक दिवान,प्रदीप यादव पूजा अहिरवार वृन्दा विश्वकर्मा संतोष सेन शरद शर्मा राहुल मालवीय आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।