सीहोर : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के संबंध में जारी हुए निर्देश
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के संबंध में निर्देश
सीहोर 07 जनवरी,2020
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के संबंध में संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों जो बीएड, डीएड योग्यता धारित करते हैं, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश ने अपने निर्देश में कहा है कि जिले के अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित समस्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर यह अवगत कराने का दायित्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी का होगा कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जो कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु निर्धारित योग्यता रखते हैं, वे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु यह आर्हता प्राप्त करें। ताकि उनके लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता के कारण प्रदेश में स्थानीय निकाय के अध्यापक संवर्ग के अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण लंबित हैं।