भावभीनी विदाई:-*
निरीक्षक सुश्री अरूणा सिंह का स्थानांतरण जिला सीहोर से जिला विदिशा होने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहिर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री चौहान ने कहा कि सुश्री अरूणा सिंह ने कोतवाली, मण्डी, शाहगंज एवं आष्टा थाने में थाना प्रभारी के रूप में एक मिसाल कायम की, वे एक मिलनसार थाना प्रभारी रही हैं, उनके स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से कोतवाली, मण्डी, शाहगंज एवं आष्टा थाना क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों का उनसे विशेष लगाव रहा हैं। अपने विदाई समोरह में अभिभूत होकर निरीक्षक सुश्री अरूणा सिंह ने सभी का आभार मानते हुये कहा कि वे पीड़ित लोगों की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहेगी।