सीहोर : पुलिस अधीक्षक ने लिया चकल्दी में जनसंवाद
पुलिस अधीक्षक ने लिया चकल्दी में जनसंवाद
लोकसभा चुनाव -2019 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम चकल्दी में ग्रामीणजनों के साथ जनसंवाद लिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को निर्भिक रूप से व स्वतंत्र मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें ग्रामीणों से चर्चा के दौरान चुनाव एवं आम दिनों में कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई ग्रामीणों द्वारा भी जनसवांद के दौरान खुलकर अपने विचार रखे गये । उक्त जनसंवाद के अवसर थाना प्रभारी रेहटी श्री रविन्द्र यादव एवं थाना रेहटी का स्टाफ तथा लगभग 90 ग्रामीणजन उपस्थित हुआ ।