सीहोर : पार्किग व्यवस्था
पार्किग व्यवस्था
राजनैतिक व्यक्ति, मीडियाकर्मी एवं पार्टी अभिकर्ता के वाहनों की पार्किग आवासीय परिसर ग्राउण्ड के आगे वाले हिस्से में रहेगी ।
2- शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किग आवासीय मैदान के पीछे के हिस्से में रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग व्यवस्था
भोपाल नाका से हाउसिंग बोर्ड और हाउसिंग बोर्ड से भोपाल नाका की तरफ आने-जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिये डायवर्शन :-
मतगणना के दौरान बस स्टैण्ड की ओर से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाला यातायात चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के सामने वाले रोड से होकर केन्द्रीय विद्यालय के सामने से निकलकर गर्ल्स कालेज के पीछे से होते हुये कालेज के बगल से होकर जायेगे तथा हाउसिंग बोर्ड से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाला यातायात इसी मार्ग से जा सकेगे।
भोपाल से मण्डी सीहोर, श्यामपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिये डायर्वशनः-
भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहन हाउसिंग बोर्ड से रेल्वे फाटक के बगल से रास्ते से मुरली रोड होते हुये जा सकेगें ।
भारी वाहनों हेतु डायवर्शन :-
फंदा टोल टेक्स से भारी वाहन फोर लाईन से होते हुये सैकड़ाखेड़ी जोड़ से सीहोर में प्रेवश कर सकेगें।
नोटः- उक्त डायवर्शन व्यवस्था दिनांक 23.05.2019 को प्रातः 6.00 बजे से आवश्यकता अनुसार लागू होगी ।