सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
जुआ खेलते 04 जुआरी गिरफतार :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर मित्तुखेडी निवासी नकुल पिता हेमसिंह मीना, रवि पिता करण सिंह मीना, जीवन पिता घीसीलाल एंव राहुल पिता राधेश्याम मीना को गिरफतार कर इनके कब्जे से 250/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्त :-
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित आष्टा निवासी सुरेश पिता रूपचंद गुप्ता को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दो सटोरिये गिरफतार :-
कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर मछली बाजार सीहोर निवासी वाशिद खां पिता अजीज खां को गिरफतार कर उसके कब्जे से 720/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर हीरापुरा पारवा निवासी राकेश पिता मांगीलाल प्रजापति को गिरफतार कर उसके कब्जे से 250/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटना :-
थाना बिलकिसगंज अर्न्तगत पुलिया के आगे मोड पर वीरपुर कोलार डेम पर कार क्रमांक एमपी-04-बीबी-0970 एवं कार क्रमांक एमपी-04-सीपी-0366 की आमने-सामने से भिडंत हो गई। जिससे अतुल पिता दीनानाथ शर्मा एवं अनोखीलाल पिता शिवनारायण नायक को चोटे आई। दोनो कार चालकों की रिपोर्ट पर बिलकिसगंज पुलिस ने क्रास मामला कायम कर लिया हैं ।
अलग-अलग कारणो से 04 की मृत्यु :-
थाना आष्टा अर्न्तगत कानरखेडी निवासी 65 वर्षीय मदन सिंह पिता घीसीलाल द्वारा अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मदनसिंह की मृत्यु हो गई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना बुदनी अर्न्तगत बुदनी निवासी 49 वर्षीय चौहान सिंह उर्फ अनिल पिता खमान सिंह ठाकुर की मृत्यु अज्ञात कारणों से स्वदेश ढाबा बुदनी के पास हुई। सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना नसरूल्लागंज अर्न्तगत भादाकुई निवासी 22 वर्षीय अभिषेक पिता गेंदालाल मीणा बाबा वाली ग्वाली खेत पर मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना इछावर अर्न्तगत ढाबला माता निवासी 40 वर्षीय मनुबाई पत्नि छोटेलाल की कुएॅ में गिरने से पानी में डुबने के कारण उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी ।