सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
लेपटॉप चोर एवं मोबाइल चोर गिरफतार :-
फरियादी अभिषेक परसाई निवासी नया बस स्टैण्ड सीहोर की रिपोर्ट पर एक लेपटॉप चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 23/2020 दिनांक 09.01.2020 को कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । आज दिनांक 10.01.2020 को मुखविर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कंचन मार्केट के पास एक लेपटॉप विक्रय करने की फिराक में खडा है, कि सूचना पर प्रआर 563 सुभाष कटारे, आर. 347 विक्रम रघुवंशी एवं आर.693 महेन्द्र मीणा को तस्दीक हेतु रवाना किया गया तो अपराध क्रमांक 23/2020 का लेपटॉप एचपी प्रो-बुक एवं एक चेक 40000/- रूपये का मिलने पर आरोपी हेमराज पिता दामोदर अहिरवार निवासी विजानबाडा होशंगाबाद से जप्त कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
इसी प्रकार फरियादी रोहित परमार निवासी कनकपुरी कालोनी सीहोर की रिपोर्ट पर रेडमी कम्पनी का मोबाइल एवं 500/-रूपये नगदी चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 380 भादवि. दिनांक 06.01.2020 को कायम किया गया । दिनांक 09.01.2020 को मुखबीर की सूचना पर बाल अपचारी से अपराध क्रमांक 14/2020 का मशरूका एक मोबाईल, एवं 5000/- रूपये नगदी पीएसआई पूनम राय के द्वारा बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई ।
स्कूल के बच्चों ने किया कन्ट्रोल रूम का भ्रमण :-
आज दिनांक 10.01.2020 को शासकीय उत्कृष्ठ उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सीहोर के कक्षा 8,9,10 के बालक एवं बालिकाओं कुल 47 बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के तहत सीसीटीव्ही रूम (सिटी सर्विलेंस ट्रेकिंग सिस्टम), डायल-100, एवं कन्ट्रोल के बारे में निरीक्षक रेडियो करण सिंह ठाकुर एवं उनि. रेडियो मिनी पाठक द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापिका अंकित जैन, एवं अध्यापक श्री देवेन्द्र कुमार राय उपस्थित थे ।
मोबाइल मिलने पर खिले चेहरे :-
आवेदक हिमांक पिता श्री जयांकर नामदेव 27 निवासी पटवारी कॉलोनी आष्टा जिला सीहोर का दिनांक 09.11.2019 को रेडमी कम्पनी का मोबाईल आष्टा में गुम हो गया था, इसी प्रकार रवि पिता अनुप कुमार रैकवार निवासी इंग्लिपुरा सीहोर जिला सीहोर का दिनांक 20.11.2019 को रेडमी कम्पनी का मोबाईल पनीर फेक््रटी पिपलिया मीरा के पास गुम हो जाने पर िकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस. एस.चौहान द्वारा मोबाइलों को तत्काल तलाश करने के सायबर सेल को निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के अनुपालन में सायबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुये मोबाईलों को तलाश कर आज दिनांक 10.01.2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा हिमांक नामदेव एवं रवि रैकवार के सुपुर्द किया गया हैं ।
अवैध शराब जप्त :-
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित लाल बाग इछावर निवासी संदीप पिता राजकपूर ठाकुर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 41 क्वाटर देशी शराब सहित सिराडी निवासी राहुल पिता मानसिंह यादव को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जुआ खेलते 05 जुआरी गिरफतार गिरफतार :-
दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर दोराहा निवासी बबलू ठाकुर, कमर अली, संदेश कुशवाह, अजीम अली एवं बारेला नाथ को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1240/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार :-
थाना जावर पुलिस ने पीपलरावॉ कंजर डेरा जिला देवास निवासी अनिल पिता सरमेसिंह हाडा कंजर उम्र 40 साल को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटना :-
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत पुलिया के पास ग्राम जामुन छापरी में मोटर सायकल चालक राकेश पिता कीलम बारेला निवासी जामुन छापरी ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमवी-2475 में टक्कर मार दी, जिससे रामसिंह बारेला को चोटे आई।
थाना बुदनी अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेन्ज के सामने एन.एच.69 रोड बुदनी में ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-1928 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये कार क्रमांक एमपी-04-सीवी-9701 में टक्कर मार दी, जिससे कमल पिता लक्ष्मणदास मलानी को चोटे आई।