सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में जुआरी/सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये एक दर्जन जुआरी और दो सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफतार गिरफतार :-
जावर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर जावर गंजपुरा निवासी कृपाल सिंह पिता बच्ची सेठ, धर्मेन्द्र सिंह एवं रसीद खां को गिरफतार कर इनके कब्जे से 200/- रूपये, नाईपुरा जावर निवासी अमरसिंह पिता घासीराम, जगदीश पिता मेहरबान सिंह एवं मेहरबान सिंह पिता सिद्वुलाल मालवीय को गिरफतार कर इनके कब्जे से 500/- रूपये नगदी, जावर निवासी अके सिंह पिता शोभाराम, कमल पिता कैलाश प्रजापति एवं दीपक पिता अर्जुन सिंह सिसोदिया को गिरफतार कर इनके कब्जे से 360/- रूपये नगदी, जावर निवासी शांतिलाल पिता रामगोपाल, रूपसिंह पिता करण सिंह एवं लंकापुरी जावर निवासी अजय सिंह पिता मेहरबान सिंह को गिरफतार कर इनके कब्जे से 570/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दो सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही :-
नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर नसरूल्लागंज निवासी तुषार पिता गोविन्द प्रसाद अग्रवाल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 450/- रूपये नगदी, सर्वहारा कॉलोनी नसरूल्लागंज निवासी शाहरूख पिता महफूज खां को गिरफतार कर उसके कब्जे से 500/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्त :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 13 क्वाटर देशी शराब सहित श्यामपुर निवासी राजू पिता लाल यादव को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित ग्वाडी थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद निवासी रविशंकर पिता बाबूलाल कीर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सडक दुर्घटना :-
थाना कोतवाली अंतर्गत शारदा पब्लिक स्कूल बरखेडी रोड सीहोर में मोटर सायकल चालक सीताराम मालवीय निवासी बिजलौन ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये खडी मोटर सायकल में टक्कर मार दी,जिससे राजेश जाटव को चोटे आई।
थाना मण्डी अंतर्गत फूलमोगरा मोगरा जोड पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-एमपी-4764 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे भैयालाल को चोटे आई।
थाना सिद्विकगंज अंतर्गत बस स्टेण्ड खाचरोद पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-42-बीसी-0462 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये देवकरण जाट निवासी खाचरोद को टक्कर मार दी, जिससे देवकरण जाट को चोटे आई।
थाना बुदनी अंतर्गत एन.एच.69 रोड शंकर मंदिर के पास बुदनी में ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएच-8095 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये सामने से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी-48-बीसी-1868 में टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे इरसाद व गजानन को चोटे आई।
उपचार के दौरान दो की मौत :-
थाना पार्वती अंतर्गत हकीमपुरा थाना जावर निवासी 35 वर्षीय कमिल खां पिता काले खां मेवाती का एक्सीडेन्ट होने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान कमिल खां की मृत्यु हो गई। सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत रामगड निवासी 40 वर्षीय प्रेमसिंह पिता बदिया भील का एक्सीडेन्ट होने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान कमिल खां की मृत्यु हो गई। सूचना पर बिलकिसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।