सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
कच्ची एवं देशी अवैध शराब जप्त
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित सोंठी निवासी गोविन्द पिता लखन राजपूत को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित मालीपुरा निवासी जितेन्द्र पिता प्रेमसिंह मेवाडा को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची शराब सहित हमीदगंज तुमडी निवासी दीपक पिता बद्रीप्रसाद बेंडवार को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
एक दर्जन से अधिक जुआरी गिरफतार
अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर अहमदपुर निवासी अविनाश वंशकार, सचिन वंशकार, कमलेश वंशकार एवं धर्मेन्द्र भील को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1060/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर मैना निवासी अखलेश, संतोष, चेतन खाती एवं जावर निवासी बलराम प्रजापति, असिफ खान को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1850/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इछावर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर इछावर निवासी अनेक, भरत, लखन वर्मा एवं सुभाष को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1200/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटना
थाना दोराहा अंतर्गत एन.एच.12 ग्राम करखेडा के पास आयशर ट्रक क्रमांक आरजे-27-जीसी-3641 का चालक अरविन्द सिंह परमार निवासी ग्वालियर ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, पिकअप क्रमांक एमपी-37-जीए-2681 में टक्कर मार दी, जिससे महेश पिता बटन लाल चौरसिया को चोटे आई।
अलग-अलग कारणों से 03 की मृत्यु
थाना आष्टा अंतर्गत भीमपुरा निवासी 53 वर्षीय रामसिंह पिता मनरूप सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा भर्ती कराया था। जहॉ उपचार के दौरान रामसिंह की मृत्यु हो गई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना आष्टा अंतर्गत धामन्दा निवासी 35 वर्षीय मनोज पिता शिवनारायण सेन ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर फॉसी लगाने से हुई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी सीहोर निवासी 32 वर्षीय अखलेश कुमार पिता रमाशंकर दुबे का एक्सीडेन्ट होने से उपचार हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान अखलेश कुमार दुबे की मृत्यु हो गई। सूचना पर बिलकिसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।