सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब सहित पांच गिरफतार
कच्ची एवं देशी शराब जप्त
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित राला निवासी संतराम पिता कृपाराम यादव को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिल्लोट निवासी कैलाश पिता मांगीलाल को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित थूनाकलॉ निवासी मनीष पिता भगवान सिंह ठाकुर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित देवगॉव निवासी संजू पिता राधेश्याम को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना इछावर पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित खेजडा निवासी हनुमत सिंह पिता अमर सिंह कोरकू को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जुआ खेलते दो गिरफतार
आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर बुधवारा आष्टा निवासी राजू सोनी एवं संजू मालवीय को गिरफतार कर इनके कब्जे से 560/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
चार सड़क हादसे
थाना दोराहा अंतर्गत एन.एच.12 रोड काका ढाबा के पास पर अज्ञात सफेद कार के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे ओम प्रकाश पिता रामसिंह निवासी खुशामदा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर दोराहा पुलिस ने मामला कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना मण्डी अंतर्गत नापलाखेडी जोड मण्डी में कार क्रमांक एमपी-09-एलजी-9000 का चालक उबेदन पिता मजहर खान निवासी शाहजहानाबाद ने कार को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पलट दिया। जिससे कार में बैठे व्यक्तियों को चोटे आई ।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम भिलाई आम रोड पर सफेद कलर की अज्ञात जीप के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09-एनएन-7849 में टक्कर मार दी, जिससे अनोखीलाल हरयाले को चोटे आई।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत पुलिया मंदिर के बीच वीरपुर कोलार डेम पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-एक्सएम-9358 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएल-8055 में टक्कर मार दी, जिससे माखन सिंह कुशवाह को चोटे आई।
अलग-अलग कारणों से दो की मौत
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत सिंगपुर निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीनारायण पिता मूलचंद्र मॉझी ने अज्ञात कारणों के चलते फॉसी लगा ली। जिससे लक्ष्मीनारायण मॉझी की मृत्यु हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बरछा थाना इछावर निवासी देवीलाल पिता किशोर गेडेले का एक्सीडेन्ट होने से उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल भर्ती कराया था । उपचार के दौरान देवीलाल की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।