बाइक सहित 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त :-
थाना आष्टा पुलिस ने पुलिस की सूचना पर अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची शराब बाइक से परिवहन कर ले जा रहे माधोपुर निवासी ईश्वर पिता सुरेश सिसोदिया जाति कंजर को गिरफतार कर बाइक एवं शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जुआ खेलते 03 गिरफतार :-
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आष्टा निवासी ब्रजेश मेवाडा, गोलू मालवीय एवं धीरज यादव को गिरफतार कर इनके कब्जे से 350/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उपचार के दौरान मौत :-
थाना इछावर अंतर्गत एक नवजात शिशु को मृत अवस्था में शासकीय अस्पताल इछावर लाया गया। इछावर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत दुरगांव निवासी रामकिशन तंवर आ. गणपत तंवर 55 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु आधार अस्पताल करोद (भोपाल) में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।