सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने 20 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम बालागांव निवासी 38 वर्षीय विजय पिता राजाराम तॅवर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दो सटोरिये गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर पुराना बस स्टैण्ड सीहोर निवासी मनीष पितास बलीराम ठाकुर को गिरफतार कर इसके कब्जे से 2330/-रूपये नगदी एवं सट्ट उपकरण जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
इसी प्रकार ब्रहमपुरी कालोनी सीहोर निवासी विकास पिता देवेन्द्र शर्मा 25 साल को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर 2700/-रूपये नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सड़क हादसे :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत नाले व सीहोर हाइवे के बीच सीहोर में अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये गोविन्द्र पिता जगदीश प्रसाद मालवीय 31 साल निवासी संजय नगर कालोनी सीहोर की कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-9033 में साइड से टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई एवं गोविन्द्र को चोटें आई ।
थाना आष्टा अन्तर्गत पाड़लिया जोड़ आष्टा के पास ट्रेक्टर चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये जीवन सिंह आ. पूरन सिंह सैंधव निवासी पाड़लिया की बाइक क्रमांक एमपी-40-बीसी-0215 में टक्कर मार दी जिससे जीवन सिंह एवं उसकी पत्नी तेजूबाई घायल हो गये ।
करंट लगने से एक की मौत :-
थाना आष्टा अन्तर्गत बी.आई.पी. कालेज केम्पस कोठरी निवासी प्रकाश पिता सूरत राम धुर्वे 22 साल को बिजली करंट लगने से उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना रेहटी अन्तर्गत बोरी नाले के पास ग्राम बोरी के पास रेनीचौक (खनपुरा) रेहटी निवासी दिनेश पिता भलसिंह 30 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।