सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से होटल श्यामपुर सीहोर रोड से अवैध रूप महुआखेड़ा निवासी मुन्नालाल पिता गोपीलाल काछी 52 साल को अवैध रूप से तलवार लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
जिले के विभिन्न थाना अन्तर्गत अलग-अलग कारणों से चा लोगों की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने सभी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना रेहटी अन्तर्गत डॉ. मान सिंह का घर ग्राम नीलकंठ में कान्हासैया भोपाल निवासी जगन भाटीया आ. हीरालाल सपेरा 40 साल को हाथ की तर्जनी अुगंलियों में सर्प के काटने मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना बुदनी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 6 जाटवारी सारंगपुर (राजगढ़) हाल- बुदनी निवासी दिलीप पिता देवचन्द्र 40 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत एक 50 वर्षीय अज्ञात पुरूष को 108 वाहन द्वारा जिला अस्पताल सीहोर में लाया गया जिसे डॉक्ठर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
इसी प्रकार ग्राम कोडिया छीतू निवासी वीरबल आ. दरियाव सिंह 40 साल को हार्ट अटैक के कारण जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।