सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से 17 क्वाटर देशी
शराब सहित सुनेड हाल गणेश मंदिर के पास सीहोर निवासी
राजचंद्र पिता हरीराम हरिजन को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित गुलरपुरा निवासी गोविंद पिता मानसिंह मीणा को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 06 बियर, 07
क्वाटर अंग्रेजी एवं 04 क्वाटर देशी शराब सहित झाली
निवासी देवकुमार पिता गुलाबदास मालवीय को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 17 क्वाटर
देशी शराब सहित झाली निवासी राकेश पिता गुलाबदास मालवीय को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 15 क्वाटर देशी शराब सहित सुकरवास निवासी गोरेलाल पिता रामप्रसाद कुम्हार को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दहेज प्रताडना का मामला दर्जः-
निपानिया कलां निवासी श्रीमति रीना पत्नि अर्जन उम्र
24 साल की रिपोर्ट पर पार्वती पुलिस ने रीना के पति अर्जन पिता राजमल सास भूरीबाई पत्नि राजमल एवं ससुर राजमल पिता काशीराम के विरूद्व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है, जिसमे शिवानी ने बताया है कि उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में मो.सा., सोने की चेन, अंगुठी, फ्रिज, कुलर एवं
50000/- रूपये नगद की मांग कर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।
वाहन दुर्घटना :-
थाना इछावर अंतर्गत लसुडिया जोड के पास इछावर नादान रोड पर अज्ञात बोलेरो वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे रामनिवास गौड को चोटे आई।
थाना इछावर अंतर्गत लसुडिया जोड के पास अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, एक्टिवा क्रमांक एमपी-04-एसआर-9484 में टक्कर मार दी, जिससे निखिल रेयकवार को चोटे आई।थाना जावर अंतर्गत बस स्टेण्ड जावर में मोटर सायकल चालक नीरज पिता पप्पु लाल निवासी सेकूखेडा ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर साकल क्रमांक एमपी-41- एमएच-2154 में टक्कर मार दी, जिससे मनोहर कुशवाह एवं जीवन सिंह को चोटे आई।
अलग-अलग कारणों से चार की मृत्यु :-
थाना बुदनी अंतर्गत बुदनी निवासी 53 वर्षीय
श्रीमति गणपति बाई पत्नि रामेश्वर जलने से उपचार हेतु एलबीएस अस्पातल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान श्रीमति गणपति बाई की मृत्यु हो गई। सूचना पर बुदनी
पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी। थाना कोतवाली अंतर्गत जमनी निवासी 40 वर्षीय सुशीला भारती पत्नि रामलाल भारती को अज्ञात करणो केचलते उपचार हेतु जिला अस्पातल सीहोर में लेकर आये। जहॉ पर डॉक्टर द्वारा सुशीला भारती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना आष्टा अंतर्गत कोठरी निवासी 18 वर्षीय सुमित पिता शिवनारायण तोमर को जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सुमित की मृत्यु हो गई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।थाना बुदनी अंतर्गत देवगांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश पिता छतर सिंह को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद भर्ती कराया गया