सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर शहीदगंज निवासी पप्पू आ.कालूराम कास्दे 26 साल को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
तीन जुआरी गिरफतार :-
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गल्ला मण्डी आष्टा से स्थानीय आष्टा निवासी जितेन्द्र राठौर, फारूख आ. याकूब, मोहन आ. लालजीराम मालवीय को गिरफतार कर इनके कब्जे से 620/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते तप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा :-
थाना जावर अन्तर्गत सोसायटी के सामने मेन रोड कस्बा जावर में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमई-1534 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये जय सिंह निवासी बीसूखेड़ी को टक्कर मार दी जिससे जय सिंह को चोटें आई ।
अलग-अलग कारण से दो की मौत :-
थाना आष्टा अन्तर्गत बजरंग कालोनी आष्टा निवासी 28 वर्षीय धनलाल आ. सुन्दरलाल कुशवाह को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम बुरानाखेड़ी जोड़ के पास सिद्धिकगंज के पास पगारिया हाट निवासी गातीबाई पत्नी मेहरवान ठाकुर को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।