सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब सहित भिलाई निवासी चुन्नीलाल पिता साब्जा बारेला को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप सट्टा लिखते पाये जाने पर बडि़याखेड़ी निवासी बंटी उर्फ विनोद राय आ. रमेशचन्द्र राय 40 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 780/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
वाहन दुर्घटना :-
थाना आष्टा अंतर्गत कन्नोद रोड दरगाह के पास अज्ञात कार चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे ज्ञानसिंह पिता रमेश को चोटे आई।
थाना मण्डी अंतर्गत इंदौर-भोपाल हाइवे आम जोड के पास अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, स्विफट कार क्रमांक एमपी-04सीएच-2069 में टक्कर मार दी, जिससे पूनमचंद पिता मनमोहन लाल भरके व उसके परिवार वालों को चोटे आई।
थाना जावर अंतर्गत आमला जोड डोडी में कार क्रमांक एमपी-04-टीएन-1145 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37- एमएच-4313 में टक्कर मार दी, जिससे दीपक व हरिराम को चोटे आई।
उपचार के दौरान दो की मौत :-
थाना गोपालपुर अंतर्गत रानीपुरा निवासी 45 वर्षीय रामदीन पिता धन्नु का एक्सीडेन्ट होने से उपचार हेतु गुरू आशीष अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रामदीन की मृत्यु हो गई। सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत भादकुई निवासी 40 वर्षीय रामभरोस आ. बद्री प्रसाद जाट को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।