सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार आज गुरूवार को ऱिक्षत केन्द्र सीहोर में मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने कार्यशाला का शुभारंभ किया । इसमें उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के बारे में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की । जिला चिकित्सालय से डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. राहुल शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया था । इन्होंने मादक पदार्थ से होने वाली शारीरिक समस्याओं के अलावा मादक पदार्थों का उपयोग न करने की समझाइश दी। इस मौके पर उन्होंने मादक पदार्थों की लत को किस प्रकार छोड़ा जाए और इसके लिए काउंसलिंग किस तरह से की जाती है, आदि जानकारियां पुलिस अधिकारियों को दी।
सेमीनार में एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन.चौधरी, डीएसपी मंजू चौहान, परि. डीएसपी सोनू परमार, मनीष राज, रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल, सूबेदार यातायात सीहोर देवनारायण पाण्डेय तथा उनि. से आरक्षक स्तर के लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी ने उक्त कार्यशाला में शामिल होकर लाभ प्राप्त किया गया ।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में श्री समीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर ने आज दिनांक 12 दिसम्बर- 2019 को प्रातः 8.00 बजे से सभी थाना प्रभारियों को बअपने क्षेत्राधिकारी में चल रहे स्कूली वाहन एवं अन्य वाहनों की चेकिंग कर वाहनों में बिना परमिट एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन न करने वाल तथा ओव्हर लोड वाहनों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये थे ।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगभग 205 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 38 वाहनों में कमी पाई जाने पर कार्यवाही करते हुये 34500/-रूपये का संमंस शुल्क बसूल किया गया ।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 27 क्वाटर देशी शराब सहित नीलेश पिता गुडडू को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित संतोष पिता अमरसिंह गोंड को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
आधा दर्जन जुआरी गिरफतार :-
श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर कालापीपल निवासी संतोष पिता अमृत लाल एवं कुरावर निवासी महेश धनगर, रामसहाय, राज उर्फ जय चौहान, भरत सिंह एवं ओमप्रकाश को गिरफतार कर इनके कब्जे से 5175/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
वाहन दुर्घटना :-
नसरूल्लागंज अंतर्गत तिलाडिया रोड पाडलिया जोड के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमआर-1391 का चालक मोहतन सिंह पिता रामचरण सिंह युदवंशी निवासी महागांव जदीद थाना रेहटी ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमजी-9294 में टक्कर मार दी, जिससे मोर सिंह पिता श्रीराम को चोटे आई।
कोतवाली अंतर्गत आदिम जाति विभाग कार्यालय के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमजे-8725 का चालक लाल पिता रामगोपाल निवासी थूनाकलां ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमए-6174 में टक्कर मार दी, जिससे विक्रम सिंह, अविनाश एवं काजल को चोटे आई।
शाहगंज अंतर्गत ईदगाह के पास शाहगंज में आटो क्रमांक एमपी-05-आर-2989 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएन-7328 में टक्कर मार दी, जिससे राजेश अहिरवार को चोटे आई।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
थाना बुदनी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 बुदनी निवासी 30 वर्षीय विक्की पिता रामस्वरूप केथवास को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान विक्की केथवास की मृत्यु हो गई। सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना जावर अंतर्गत लालपुरा मेहतवाडा निवासी 35 वर्षीय अनिताबाई पत्नि देवकरण बलाई की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना रेहटी अंतर्गत तलईयां मोहल्ला भोपाल निवासी 48 वर्षीय मनीष पिता रामस्वरूप श्रीवास्तव का एक्सीडेंट होने से मृत्यु हो गई। सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना रेहटी अंतर्गत मजार कुई निवासी 27 वर्षीय सोनू पिता प्रेमसिंह लोवंशी की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।