सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध रूप से रेत उत्खन्न करने वालों चार के विरूद्व कार्यवाही :-
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन रोकने के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना रेहटी पुलिस ने ग्राम बडगांव नर्मदा नदी के किनारे से 04 जेसीबी मशीन के चालको को अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पकडे। चार जेसीबी मशीन को जप्त कर जेसीबी चालको के विरूद्व जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश की अवहेलना की जाने पर भादवि की धारा 188 एवं धारा 53 म.प्र. खनिज अधिनियम 1996 के तहत कार्यवाही की गई।
जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफतार :-
आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर सेमनरी रोड आष्टा निवासी गोलू पिता गुलाब एवं मनोज पिता अमर सिंह को गिरफतार कर इनके कब्जे से 120/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर सुपल्ली निवासी रोशन सिंह पिता गोविन्द एवं जहाजपुरा निवासी चौखीलाल पिता रामेश्वर, दिलीप पिता नर्बदा गौर, संतोष पिता बाबूलाल एवं प्रमोद पिता राजेश को गिरफतार कर इनके कब्जे से 7100/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफतार :-
नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर नसरूल्लागंज निवासी अभिषेक पिता संतोष राठौर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 620/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 25 क्वाटर देशी शराब सहित बुदनी निवासी सौरभ पिता धनराज अहिरवार को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-
थाना आष्टा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर सेमनरी रोड आष्टा निवासी शेखर पिता कैलाश चन्द्रवंशी उम्र 34 साल को गिरफतार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की गई।
दहेज प्रताडना का मामला दर्जः-
ग्राम लसूडिया थाना कुरावर निवासी श्रीमति सोनम पत्नि दीपक राठौर उम्र 26 साल की रिपोर्ट पर मण्डी पुलिस ने सोनम के पति दीपक राठौर, राजू राठौर एवं रूपा राठौर के विरूद्व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है, जिसमे सोनम ने बताया है कि उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में 5 लाख रूपये की मांग कर प्रताडित किया गया।
सडक हादसें में एक की मौत एक घायल, अन्य मामलों में दो घायल :-
थाना जावर अतंर्गत कीमती पेट्रोल पम्प के आगे इंदौर-भोपाल हाईवे पर अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये कार क्रमांक एमपी-13सीबी-5853 में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे जाकिर हुसैन पिता कासाम हुसैन उम्र 50 साल की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई एवं वसीम पिता सत्तार खां को चोटे आई। सूचना पर जावर पुलिस ने मामला कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना अहमदपुर अतंर्गत ग्राम चांदबड जागीर पंचायत भवन के सामने अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे निर्भय सिंह तंवर एवं रामकिशन तंवर को चोटे आई।
थाना रेहटी अतंर्गत नेहलाई चौराहा पर मोटर सायकल चालक रोहित पिता रामकिशन यादव निवासी रतनपुर ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37- एमके-3015 में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दशरथ की पत्नि को चोटे आई।
बिजली के खम्बे से टकराकर तार में फंसने से युवक की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत सातदेव निवासी 28 वर्षीय राकेश पिता देवकरण केवट की मोटर सायकल चलाते हुये बिजली के खम्बे में लगे स्टे के तार में फंसने से टकराने से मृत्यु हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।