सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना सिद्विकगंज पुलिस ने अवैध रूप से 96 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम टिगारिया थाना जावर निवासी अर्जुन पिता मानसिंह सेंधो को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 100 क्वाटर देशी शराब सहित शाहगंज निवासी रामधार पिता लललू सेनी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना आष्टा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरा रखे पाये जाने पर मूंदीखेड़ी थाना जावर निवासी पपुल पारदी आ. सईस राज पारदी 23 साल को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सडक दुर्घटना :-
थाना बिलकिगंज अन्तर्गत ग्राम सगोनी पाली हाउस के पास ट्रेक्टर चालक जितेन्द्र धनगर निवासी सगोनी ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे रोहित व दिनेश को चोटे आई ।
थाना बुदनी अन्तर्गत पुलिया के पास जोशीपुर रोड बगवाडा में अज्ञात कार चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी.-05-एचक्यू.-3086में सामने से टक्कर मार दी, जिससे प्रहलाद मोरे को चोटे आई ।
विभिन्न कारणों से पांच की मौतः-
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न कारणों से पांच लोगों की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
रेहटी थाना अन्तर्गत नादियाखेडा निवासी 35 वर्षीय नेनसिंह पिता अनोखीलाल यदुवंशी मोटर सायकल से गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉंच शुरू कर दी।
थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम झरखेड़ा में रहने वाले चन्दन सिंह की 42 वर्षीय पत्नी को हड़म्बा मशीन में साड़ी चले जाने से आई चोटों के कारण अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना पार्वती अन्तर्गत छुपाड़ा थाना शाजापुर निवासी सलमान खान पिता अनिल खान 28 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु बाम्बे अस्पताल इन्दौर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम टिगरिया थाना जावर निवासी जगदीश पिता देवीलाल 27 साल को मोटर सायकल से गिरने से आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत आने वाले ग्राम शिकारपुर निवासी स्वामी वर्मा पत्नी रूप सिंह 23 साल को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन करने के करण उपचार हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।