सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार :-
थाना बुदनी पुलिस ने ईदगाह होशंगाबाद निवासी गुफरान पिता रूआब शाह को सार्वजनिक स्थन पर अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक हादसे में एक की मौत :-
थाना पार्वती अन्तर्गत जीप क्रमांक एम.पी.-09-एस.-5821 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे बरखेड़ा निवासी 28 वर्षीय कृपाल पिता घासीराम मालवीय की मृत्यु हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मामला कायम कर जॉंच शुरू कर दी।
एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण एक की मौत :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत गुफा मंदिर लालघाटी भोपाल निवासी 40 वर्षीय बेबीदेवी पत्नी मोहन लाल परमार की मृत्यु एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण हुई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉंच शुरू कर दी।