सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
दो सटोरिये गिरफतारः-
कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर एक मीनार मस्जिद के पास गंज निवासी जितेन्द्र पिता धूलसिंह मालवीय को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1500/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर अंसाल मियॉ का मकान बुदनी निवासी देवीदीन पिता रामसिया कुशवाह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2510/-रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार:-
थाना शाहगंज पुलिस दीवडिया थाना इछावर निवासी ज्ञानसिंह पिता ओंकारसिंह सुर्यवंशी उम्र 30 साल को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्तः-
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम मालीपुरा निवासी कमल सिंह पिता फूलसिंह को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।