सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब सहित तीन गिरफतार :-
थाना जावर पुलिस ने ग्राम अरोलिया रोड जावर से अरोलिया निवासी अरविन्द सैंधव को अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम चींच निवासी अर्जुन पिता छीतर सिंह को अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी, ग्राम सातदेव निवासी लक्ष्मीनारायण आ. पूरनलाल धनगर 34 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर अर्जुन को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफतार :-
नसरूल्लागंज पुलिस ने नसरूल्लागंज स्थित पक्का कुऑ के पास से अर्जुन पिता रामविलास मसकोले को अवैध रूप से सटटा पर्ची लिखते पाये जाने पर रंगे हाथो गिरफतार कर उसके कब्जे से 130/- रूपये नगदी एंव सटटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटनायें :-
थाना मण्डी अन्तर्गत क्लार्क होटल के आगे सीहोर में कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूसी 4070 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मो.सा. में टक्कर मार दी जिससे हरिओम पिता सूरज सिंह चंद्रवंशी को चोटें आई।
थाना मण्डी अन्तर्गत सब्जी मंडी के पास जामोनिया रोड पर मो.सा. क्रमांक एमपी 37 एमक्यू 7472 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पैदल जा रहे नोसे खां पिता लतीफ खान को टक्कर मार दी जिससे नोसे खां को चोटें आई।
थाना जावर अन्तर्गत अरनिया गाजी रोड के पास कार क्रमांक एमपी 05 सीडी 0855 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मो.सा. में टक्कर मार दी जिससे चंदर सिंह व उसकी पत्नि को चोटें आई।
थाना आष्टा अन्तर्गत कार क्रमांक एमपी-09-एचसी-2513 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे रविन्द्र परिहार को चोटें आई ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत कार क्रमांक एमपी-04-एचए-1419 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये गायत्रीबाई को पीछे से टक्कर मार दी जिससे गायत्रीबाई को चोटें आई ।
उपचार के दौरान एवं सर्पदशं से मौत :-
थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम लसूडलिया खास निवासी 35 वर्षीय जितेन्द्र पिता गोपाल सिंह मालवीय का एक्सीडेंट मे आई चोटे के कारण जितेन्द्र को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी है।
थाना शाहगंज ग्राम खापा सारणी जिलना बैतूल निवासी बबलू पिता मुन्नू आदिवासी 18 साल को ग्राम नोनभेंट मुन्ना का खेत में सर्प के काटने से मौत हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।