सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
जुआरी गिरफतार :-
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से जमुनिया तालाब के पास से अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर श्याम पिता कुंजीलाल जैसवाल, गगन अरोरा, अनिल, गोलू रैकवार निवासीगण ब्रहमपुरी कालोनी सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 650/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना आष्टा पुलिस ने गत दिवस सुभाष नगर आष्टा निवचासी राजेश पिता छोटेलाल मेवाड़ा 35 साल को अवैध रूप से बस सटैण्उ आष्टा से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर उसके कब्जे से 420/-रूपये नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
रेत का अवैध उत्खन्न करते पाये जाने पर 09 वाहन जप्त :-
थाना रेहटी पुलिस ने नर्मदा नदी रेत घाट ग्राम अमाजदीद से गत दिवस रात को अज्ञात आरोपियों ने रेत उत्खन्न करते पाये जाने पर 08 ट्रेक्टर, 1 जेसीबी क्रमांक एमपी-04- डीबी-2610 को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 379 एवं 3/4 म.प्र. खनिज गोड़ नियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत भोपाल नाका के पास अज्ञात कार के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रोड किनारे खड़े सुनील राठौर को टक्कर मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट पर मामला कायम कर लिया हैं ।
थाना बुदनी अन्तर्गत एनएच-69 पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने बुदनी में कन्टेनर क्रमांक एचआर-55-पी-2493 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये अल्टो कार क्रमांक एमपी-04-सीके-6369 में टक्कर मार दी जिससे कमलेश आ. बुद्यु लाल नागले निवासी इन्द्रा नगर बुदनी को चोटें आई ।
थाना पार्वती अन्तर्गत ट्रक क्रमांक एसआर-73-ए-9997 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये गोशाला के सामने हकीमाबाद के पास बाइक में टक्कर मार दी जिससे महबूब कुरैशी निवासी गोयारोड आष्टा को चोटें आई ।
एक्सीडेन्ट मे ंआई चोटों के कारण मौत :-
थाना आष्टा अन्तर्गत गत 19 जुलाई की सुबह अमलाहा बस स्टैण्ड के पास हुये सड़क हादसे में घायल नरसिंह आ. मांगीलाल 60 साल निवासी धामंदा को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।