सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना दोराहा पुलिस ने ग्राम चौड़ी निवासी पवन पिता रमेश गिरी को अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम हर्राजखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पिता रामसिंह जायसवाल को अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैंं ।
थाना बुदनी पुलिस ने जुमेराती होशंगाबाद निवासी त्रिलोक सोनी पिता विजय सोनी को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने परसवाड़ा निवासी गोविन्द्र पिता भैयालाल अरमा को अवैध रूप से 25 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
जुआरी गिरफतार :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर लखन लाल लोधी, रमेश खाती, महेश भोपाली, मनोज पटेल निवासी खण्डवा को गिररफतार कर उसके कब्जे से 1400/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क दुर्घटनाये :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत दांगी स्टेट के सामने एक्टिवा क्रमांक एमपी-09-एसके-6651 के चालक प्रदीप वर्मा ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये राजू पिता मलखन सिंह बोयत निवासी बकरी पुल सीहोर को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना पार्वती अन्तर्गत खड़ी जोड़ के पास वाहन क्रमांक एमपी-09-बीडी-6991 के चालक लखन निवासी बालगढ़ ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये इनोवा कार पलट दी जिससे उसमें बैठे प्रदीप एवं अन्य दो लोग घायल हो गये ।
थाना आष्टा अन्तर्गत कार चालक एमपी-04 -सीएस-4111 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये संतोष के पिता नर सिंह को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना जावर अन्तर्गत स्थानीय जावर निवासी चेतन सिंह पिता जीवन सिंह सेधों 40 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
थाना पार्वती अन्तगत आने वाले ग्राम हुसैनपुर खेड़ी निवासी 85 वर्षीय श्रीमति सावित्री पत्नी स्व. जगन्नाथ श्रीवास्तव की कुये के पानी में डुबने से मौत हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम मरियाड़ो निवासी आसीम आ. वसीम 8 साल को सर्प के काटने के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।