सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर सुभाष कालोनी नसरूल्लागंज निवासी बलराम पिता रामविलास मर्सकोले 18 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 540/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम जहांगीरपुरा निवासी महेश लोधी आ. गोविन्द्र सिंह लोधी को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करने पर तीन वाहनों चालकों पर कार्यवाही :-
थाना बुदनी पुलिस ने प्रतिबंधित समय रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाये जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी-05-जी-8222 के चालक गुलाब सिंह, डम्फर क्रमांक एमपी-05-जी-7406 के चालक जितेन्द्र खरे, ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-8243 के चालक दिनेश गिरी को गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैंं ।
सड़क हादसे में एक की मौत, अन्य हादसे में दो लोग घायल :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम पाड़लिया में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-37-एए-7795 के चालक मुकेश निवासी ग्राम पाड़लिया ने अपने वाहन ट्रेक्टर को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये खेत बखरते समय ट्रेक्टर पलट दिया परिणामस्वरूप ट्रेक्टर पर बैठे रधुवीर उर्फ गब्बर की मौत हो गई ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत हीरापुर पारवा के पास अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पैदल जा रहे सुरेश पिता चुन्नीलाल जाटव 37 साल को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत :-
थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बोरदीकंला में रहने वाले 50 वर्षीय रामसिंह पिता रधुनाथ सिंह सपेरा को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर थाना इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना बुदनी अन्तर्गत पातालखो बुदनी निवासी दीपक आ. राजू गायकवाड़ 14 साल को कंरट लगने के कारण जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।