सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार :-
थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा बरखेड़ा देवा निवासी धनसिंह काछी पिता हीरालाल को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना बुदनी अन्तर्गत टेलीफोन एक्सचेंज के पास बुदनी में ट्रक क्रमांक आरजे-20-जीबी-8096 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक सूरज पिता नरोत्तम पुष्कर को चोटें आई हैं।
उपचार के दौरान एक की मौतः-
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत 19 वर्षीय राजेन्द्र पिता घीसीलाल सूर्यवंशी को एक्सीडेंट में आई चोटे के चलते एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना बिलकिसगंज पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।