सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना कोतवाली सीहोर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर कस्बा सीहोर निवासी जुगल पिता शिवनाथ ठाकुर भील 48 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 400/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप् से 16 क्वाटर देशी शराब सहित पचामा निवासी जितेन्द्र पिता नारायण सिंह परमार को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करने पर कार्यवाही :-
थाना रेहटी पुलिस ने पुलिस चौकी के सामने सलकनपुर से गत दिवस शाम 19.00 बजे डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-5177 के चालक दिनेश पिता भारिया बारेला 35 साल निवासी आमडोह को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करते पाये जाने पर डम्फर चालक को गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत राधेश्याम कालोनी नसरूल्लागंज में रहने वाली एक 33 वर्षीय विवाहिता श्रीमति मंजुलाबाई पत्नी देवेन्द्र पंवार ने अपने पति देवेन्द्र , ससुर कन्हैयालाल, सास तुलसाबाई, देवर जितेन्प्द्र निवासीगण राधेश्याम कालोनी नसरूल्लागंज के विरूद्ध बच्चों का खिलौना उठाने की बात पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया, तथा कम्पनी चलाने के लिये पांच लाख रूपये की मांग की । रिपोर्ट पर थाना नसरूल्लागंज में मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
सड़क हादसा :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम छिदगांव काछी के पास अज्ञात डम्फर के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये कालूराम पिता उमराव सिंह कीर निवासी छिदगांव काछी की बाइक में पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अलग-अलग कारणों से 03 की मौत :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम भैसाखेड़ी निवासी नानीबासई पत्नी घीसीलाल 47 साल को घर पर बिजली करंट लगने से उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम निम्नागांव में रहने वाले 35 वर्षीय सत्यनारायण पिता रामेश्वर जाट को अज्ञात कारणों के चलते अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।
थाना कोवताली अन्तर्गत थूना निवासी महेन्द्र पिता मनोहर सिंह मेवाड़ा 19 साल को खेत पर बिजली करंट लगने के कारण उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।