सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
अवैध शराब जप्त, आधा दर्जन गिरफतार :-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने ग्राम चीकलपानी निवासी लेडर पिता नवल सिंह बारेला 25 साल के कब्जे से 20 क्वाटर, पार्वती पुलिस ने ग्राम डाबरी निवासी भीम सिंह पिता राजाराम कलोता 40 साल के कब्जे से 17 क्वाटर, थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम बालागांव निवासी विन पिता राजन राव तवंर 31 साल के कब्जे से 12 क्वाटर,सोनखेड़ा निवासी मनोहर पिता छन्नूलाल कारेकू के कब्जे से 20 क्वाटर, तथा थाना शाहगंज पुलिस ने नई बस्ती शाहगंज निवासी कुलदीप पिता छुट्टन सोनी 31 साल के कब्जे से 45 क्वाटर, शाहगंज निवासी इतेश पिता चुन्नीलाल केवट 30 साल के कब्जे से 18 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दो जुआरी गिरफतार :-
थाना इछावर पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये प्रमोद यादव, सुनील खाती निवासीगण इछावर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1500/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
सड़क हादसे में एक की मौत, अन्य हादसों ंमें तीन घायल :-
थाना शाहगंज अन्तर्गत शाहगंज बकतरा रोड के पास बीती रात को अज्ञात बड़ा वाहन के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये विनोद शर्मा पिता बालाराम 32 साल की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना श्यामपुर अन्तर्गत खण्डवा जोड़ के आगे सीहोर रोड पर काले लाल रंग की बाइक के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये गोपाल जाट निवासी खण्डवा की मोटर सायकल में टक्कर मार कर घायल कर दिया ।
थाना गोपालपुर अन्तर्गत इटावाकलां गांव का चौहा पर कार क्रमांक एमपी-04-सीजी-5645 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-41-एमआर-5411 में टक्कर मार दी जिससे बलराम निवासी बारदा (देवास) को चोटें आई।
थाना आष्टा अन्तर्गत मण्डी गेट के सामने बाइक चालक संतोष मालवीय ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये हेमराज निवासी पदमसी को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
फांसी लगाने से ग्रामीण की मौत :-
थाना जावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम ग्वाला में रहने वाले पूनमचन्द्र उर्फ लखन पिता गंगाराम 35 साल ने आत कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।