सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफतार :-
थाना शाहगंज अन्तर्गत मुरैना निवासी आकाश पिता भूरा जाटव 19 साल को अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर यात्री प्रतिक्षालय के सामने ग्राम जैत से गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना कोतवाली अन्तर्गत पुराना बस स्टैण्ड से रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी धर्मेन्द्र नागर आ. फूल सिंह नागर को अवैध रूप से छुरी लेखकर धूमते पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने नयागांव थाना नसरूल्लागंज निवासी राजेश पिता बाबूनाथ 40 साल को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज :-
थाना श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम हिरणखेड़ी में रहने वारली एक 25 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति जाउद्धीन खॉ पिता पहलवान उर्फ शहीद खॉ निवासी हिरणखेड़ी के विरूद्ध दहेज में पैसे की मांग की व गाली दी मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर थाना श्यामपुर में आरोपी पति के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए, 294,323,506 भादवि. एवं 3/4 दहेज प्रति. अधि. के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
आदेश की अवहेलना करने पाये जाने पर दो मामले दर्ज :-
थाना शाहगंज पुलिस ने शाहगंज चौराहा से डम्फर क्रमांक एमपी-05-जी-7899 के चालक रवि पिता श्रीराम नायक निवासी अब्दुल्लागंज के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश की अवहेलना कर रेत परिवहन करते पाये जाने पर गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना रेहटी पुलिस ने मालीवायॉ सलकनपुर के बीच आम रोड से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-8868 के चालक संजय आ. कोमल चन्द्र प्रजापति निवासी चापड़ा, डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएफ-7956 के चालक संजय पिता सरदार सिंह नायक निवासी नीमगोया थाना बावरी , डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-8848 के चालक हरेन्द्र आ. जय सिंह राजपूत निवासी अमरपुरा थाना हाटपिपलिया, डम्फर क्रमांक एमपी- 09-एचएच-8812 के चालक हेमराज आ. दुलीचन्द्र प्रजापति निवासी गुमेरा थाना बागली देवास को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश की अवहेलना कर रेत परिवहन करते पाये जाने पर गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
इसी प्रकार थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम सोठिया मेन रोड नसरूलागंज से ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-37-एबी-3128 के चालक को रेत चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर भादवि. की धारा 379 भादवि. एवं 3/4 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
बेटे द्वारा घर से निकलने पर मामला दर्ज :-
थाना जावर अन्तर्गत ग्राम आमला मज्जू निवासी भूरीबाई पत्नी धन्नाजी जाट 80 साल ने अपने पुत्र बाबूलाल पिता धन्नाजी जाट उम्र 55 साल निवासी आमला मज्जू के विरूद्ध घर से निकाल देने की रिपोर्ट करने पर थाना जावर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 के तहत कार्यवाही की हैं ।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना पार्वती अन्तर्गत ग्राम मैना निवासी 26 वर्षीय संदीप पितास सुन्दरलाल खाती 26 साल का शव मृतक के खेत ग्राम मैना में मिलने की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम नयापुरा निवासी धरम सिंह की 20 वर्षीय पुत्री स्वाती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसी प्रकार बुदनी थाना अन्तर्गत बुदनी खाल निवासी सुन्दरलाल पिता गेंदालाल 30 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
सड़क हादसा :-
थाना बुदनी अन्तर्गत एनएच-69-रोड मिडघाट बुदनी के पास बोलेरो क्रमांक एमपी-04-सीयू-1312 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएफ-1108 में सामने से टक्कर मार दी जिससे रमेश पिता घासीराम 21 साल निवासी कजपुरा थाना अब्दुल्लागंज एवं उसके साथी को चोटें आई ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत होमगार्ड कार्यालय के गेट के सामने फारेस्ट कालोनी रोड पर अल्टो कार क्रमांक एमपी-37-सी-3610 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल एमपी-37-एमएफ-7977 में टक्कर मार दी जिससे सत्यनारायण जायसवाल निवासी श्रीराम कालोनी सीहोर को चोटें आई ।