सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
तीन सटोरिये गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गाड़ी अड्डा सीहोर निवासी मदनलाल पिता द्वारका प्रसाद कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1030 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर निवासी जितेद्र मोयले पिता वलीराम मोयले कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 960 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बरखेड़ा हसन निवासी लालसिंह पिता नारायण सिंह लोधी कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 550 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्तः-
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा बाईबोढ़ी निवासी दिनेश जाट पिता बद्रीप्रसाद जाट को 14 क्वाटर देशी शराब तथा 8 बीयर बोतल सहित गिरफ््तार कर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज :-
थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम गाजना निवासी 22 वर्षीय विवाहिता अनीता कीर ने अपने पति जीतेन्द्र पिता राधेश्याम निवासी आंवली घाट के विरूद्ध दहेज में दो लाख रूपये व वॉसिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, गोदरेज व अलमारी की मांग कर प्रताडि़त किया तथा जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट पर रेहटी पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए, 506 आईपीसी तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार थाना जावर अन्तर्गत ग्राम चामसी निवासी विवाहिता रानी मालवीय ने अपने पति राहुल, ससुर गणपत, सा रामकुंवर, नंनद सपना निवासी चामसी के विरूद्ध दहेज में फ्रीज, कूलर, मतोटर सायकल न लाने की बात पर से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
रास्ता अवरूद्ध करने पर वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही :-
थाना आष्टा पुलिस ने नया बस स्टैण्ड आष्टा के पास ट्रक क्रमांक एमपी-04-एचई-2577 के चालक गोविन्द्र आ. नारायण राजपूत निवासी नेवरी फाटा जिला देवास के विरूद्ध आम रोड पर ट्रक खड़ा कर रास्ता अवरूद्ध किया जिस पर आष्टा पुलिस ने भादवि. की धारा 283 के तहत मामला कायम कर जांच में लिया गया।
सड़क दुर्घटनाः-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत गोरखपुर रोड़ पर टाटा कार क्रमांक एमपी-09-सीएक्स-1407 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे अशोक पांडे व शरीफ खां को चोटें आई हैं
नदी में डूबने से एक की मौत :-
थाना रेहटी अन्तर्गत नर्मदा नदी में आंवली घाट पर आंवली घाट निवासी 35 वर्षीय रेशमबाई पति कैलाश धुर्वे की मौत नदी में डूबने से हो गई है। रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
-000-