सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना दोराहा अन्तर्गत हाईवे रोड दोराहा जोड़ से जगदीश आ. अमृतलाल जाटव को छुरी रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तारः-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना आष्टा पुलिस द्वारा कोठरी निवासी सुनील पिता घासीराम को 25 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा नीमटोन निवासी सुंदर लाल पिता नब्बूलाल को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
दो सटोरिये गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने घीसूखेड़ी थाना जावर निवासी जितेन्द्र पिता धूल सिंह मालवीय 33 साल को अवैध रूप से सट्टा अंक लिखकर लोगों से अवैध रूप से धन अर्जित करते पवाया जाने पर गिरफॅतार कर उसके कब्जे से 670/-रूप्ये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर नीलकछार निवासी रतन सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत को गिरफतार कर उसके कब्जे से 330/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क दुर्घटनाः-
थाना मण्डी अन्तर्गत चांदबड़ शुजालपुर रोड़ पर बोलेरो कार क्रमांक एमपी-09 पीसी-2584 के चालक दाउद खां पिता मजीद खां निवासी फ्रींगज ने अपने वाहन का तेजगति व लापरवाहीपूर्वक पीछे की, जिससे शरीफ खान से टकरा गई परिणामस्वरूप शरीफ खान को आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
थाना मण्डी अन्तर्गत जानपुर बावडि़या जोड़ के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09 केबी-2761 के चालक इजरायल पिता इस्माईल निवासी श्यामपुर ने अपने वाहन का तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-04 बीएम-4735 में टक्कर मार दी जिससे अभिषेक राव को चोटें आई हैं।
छह की अकाल मौत :-
थाना श्यामपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम सोनकच्छ में आशीष पिता अशोक उम्र 25 साल कुए में गिरने से मौत हो गई है। श्यामपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिद््दीकगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम ऑवलीखेड़ा में ममताबाई पति मौजीराम बारेला उम्र 31 साल ने पहले अपने बेटे आनंद पिता मौजीराम बारेला उम्र 2 साल को फांसी दी फिर स्वयं फांसी लगा ली जिससे दोनों की मौत फॉसी लगाने से हो गई है। सिद््दीकगंज पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अन्तर्गत स्थानीय आष्टा निवासी रूकसार पति सब्बन उम्र 26 वर्ष की सल्फास खाने से उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मुत्यु हो गई है। आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम दुर्गपुरा निवासी सौरम बाई पति ठाकुर प्रसाद उम्र 70 वर्ष की एक्सीडेन्ट में आई चोटें के कारण उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ दौराने उपचार मुत्यु हो गई । आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बुदनी अन्तर्गत ट्रायडेंट लेवर केम्प पीलीकरार बुदनी में एक अज्ञात 45 वर्षीय पुरूष की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई । रामबाबू निवासी ओबेदुल्लागंज (रायसेन) की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
कुये की मिट्टी धसने से एक की मौत, दो घायल :-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुमनताल में आज सुबह 11.00 बजे अमर सिंह माली के खेत स्थित कुये में तीन मजदूर लखन पिता रामनारायण 28 साल निवासी कुमनताल, कमल पिता मदनलाल 26 साल निवासी कुमनताल एवं मनोहर उर्फ देवलाल 35 साल निवासी कुमनताल कुये का रिंग चेंज कर रहे थे कि अचानक कुये की मिट्टी धसने से तीनों मिट्टी में दब गये । जिनमें लखन एवं कमल को ग्रामीणों ने तत्काल बाहर निकल लिया लेकिन मनोहर उर्फ देवलाल की मिट्टी के नीचे दब जाने से मौत हो गई । सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। कमल एवं लखन को चोटें आने से उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल भर्ती कराया गया हैं ।
–00–