सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
*जुआरी गिरफ्तार:-*
थाना अहमदपुर पुलिस ने ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर मंडी टीन सेट के पास बरखेड़ा हसन से 4 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ₹2290 नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3010 रुपये एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
*सड़क हादसा:-*
थाना कोतवाली अंतर्गत गैस एजेंसी के पास ग्राम लसूडिया परिहार में अज्ञात लोडिंग ऑटो के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पैदल जा रहे एक ग्रामीण को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
मंडी अंतर्गत कालापीपल रोड चांदवड के पास अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक ने धन खेड़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना बुधनी अंतर्गत वर्धमान फैक्ट्री के पास पीली करार में कार क्रमांक एमपी 04 सी जेड 0954 के चालक ने अपनी वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे 2 लोग घायल हो गए ।
*अलग-अलग कारणों से 04 की मौत:-*
थाना रेहटी अंतर्गत चोपड़ा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय अंकित पिता गणेश श्रीवास्तव ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण ग्रीन सिटी अस्पताल बेरसिया रोड भोपाल भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम नानकपुर निवासी 26 वर्षीय अनसुईया बाई पुत्री चैन सिंह को एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण शासकीय जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
थाना दोराहा अंतर्गत आने वाले यादव मोहल्ला दोराहा में रहने वाले 59 वर्षीय मांगीलाल यादव पिता रामप्रसाद यादव की करंट लगने से मृत्यु हो गई बताया जाता है कि खेत में पानी फेरते समय उक्त हादसा हुआ ।
थाना जावर अंतर्गत भलाई कला थाना सोनकच्छ जिला देवास हाल कुरावर जिला सीहोर निवासी धर्मराज पटेल पिता रविंद्र पटेल 19 साल की गोली लगने से आई चोटों के कारण उपचार हेतु सिविल अस्पताल आष्टा भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।