सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
अवैध शराब जप्त :-
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से 2 लीटर कच्ची शराब रखे पाये जाने पर ग्राम जूनापानी (गुनगा) रामदयाल पिता काशीराम जाटव को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बकतरा निवासी विक पिता छोटेलाल चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 310/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जः-
थाना आष्टा अंतर्गत सवाजपुरा निवासी मनीषा पति देवराज मालवीय की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने पति देवराज, सास देबूबाई, देवर कृपाल निवासी सवाजपुरा के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए, 294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। मनीषा ने पुलिस को बताया है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त किया व गाली गलौच की।
सड़क हादसे :-
थाना नसरूल्लागंज नफीस मंसूरी के मकान के पास मेन रोड नसरूल्लागंज के पास बाइक चालक विक्रम बारेला निवासी बसंतपुर एवं इस्लाम की मोटर सायकल की आमने सामने की भिड़त हो गई जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गये । पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिये हैं ।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम चौड़ी निवासी गोलू उर्फ जीतमल प्रजापति पिता विजय सिंह 15 साल को अज्ञात जीव के कटाने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में मृत्यु हो गई ।
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम रिछाडि़या निवासी रोहित पिता सोहागमल मेवाड़ा 25 साल की आत कारणों के चलते जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गई । इसी प्रकार लसुडि़या मलक निवासी श्रीराम पिता परसादी लाल परमार 33 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण एलबीएस अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना मण्डी अन्तर्गत गुनपिपली थाना कालापीपल निवासी 40 वर्षीय ललिताबाई पति द्वारका प्रसाद मीणा को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम घाट पलासी निवासी 20 वर्षीय दीपक पिता राधेश्याम मीना को मृतक का घर पारवा नदी के पास घाट पलासी में बिजली करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।