सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से 21 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गुलर छापरी निवासी राधेश्याम पिता खुमानसिंह बारेला एवं गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 20 लीटर कच्ची शराब रखे पाये जाने पर कुरी नयापुरा निवासी जगदीश पिता लोहार सिंह बारेला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार :-
अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरा लेकर घुमते पाये जाने पर कालूखेडी निवासी पप्पु उर्फ छोटेराम पुत्र नन्नुलाल को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण 04 की मृत्यु :-
थाना आष्टा अंतर्गत खेरिया कुमारिया निवासी 20 वर्षीय रवीना पत्नी रोहित मालवीय की मृत्यु मोटर सायकल से गिरने से हुई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
थाना इछावर अंतर्गत आमला नवाबाद निवासी 52 वर्षीय रमेश पिता गिरधारी लाल की मृत्यु एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण हुई। सूचना पर इछवार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना मण्डी अंतर्गत रोला निवासी 25 वर्षीय राजेश पिता लखनलाल भारती की मृत्यु एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण अस्पताल सीहोर में हुई। सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना पार्वती अंतर्गत निपनिया कलां निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र पिता मनोहर की मृत्यु एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण अस्पताल सीहोर में हुई। सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।